रायपुर

अकेले रायपुर शहर में अब तक 218 मिमी बारिश
14-Jul-2024 3:51 PM
 अकेले रायपुर शहर में अब  तक 218 मिमी बारिश

लबालब बूढ़ातालाब तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जुलाई।
इस मानसून मौसम में प्रदेश में जहां 248. 5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है वहीं अकेले राजधानी शहर में अब तक 218 मिमी पानी बरस चुका है।  राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 14 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 404.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 129.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 192.3 मिमी, बलरामपुर में 327.9 मिमी, जशपुर में 233.5 मिमी, कोरिया में 234.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 192.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर जिले में 192.9 मिमी, बलौदाबाजार में 272.2 मिमी, गरियाबंद में 242.8 मिमी, महासमुंद में 198.3 मिमी, धमतरी में 218.8 मिमी, बिलासपुर में 317.2 मिमी, मुंगेली में 302.6 मिमी, रायगढ़ में 309.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 168.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 263.9 मिमी, सक्ती में 238.7 कोरबा में 371.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 316.3 मिमी, दुर्ग में 155.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 228.8 मिमी, राजनांदगांव में 189.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 217.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 175.0 मिमी, बालोद में 224.4 मिमी, बेमेतरा में 147.1 मिमी, बस्तर में 297.6 मिमी, कोण्डागांव में 220.9 मिमी, कांकेर में 234.9 मिमी, नारायणपुर में 288.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 292.9 मिमी और सुकमा जिले में 402.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चला है। कई हिस्सों में दोपहर बाद झमाझम बारिश की खबरें आ रही है। कल भी रायगढ़, और नांदगांव की ओर जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक कल 16  जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: चरम उत्तर और चरम दक्षिण  क्षेत्र होगा। 

अपनी जरूरत का पानी ऐसे बचाएं....
रायपुर में मानसून की औसत वर्षा = 1400 मिमी = 1.4 मीटर
भूमि माप में -1 डिसिमल भूमि = 436 वर्ग फीट  = 40.51 वर्ग मीटर
पूरे मानसून काल में रायपुर में 1 डिसिमल भूमि पर होने वाली वर्षा का आयतन = क्षेत्रफल & ऊंचाई  = 40.51 & 1.4
= 56.714 घन मीटर चूकि 1 घन मीटर = 1000 लीटर अत: 56.714 घन मीटर = 56.714 & 1000  = 56714 लीटर 
एक व्यक्ति का एक दिन का औसत जल व्यय = 100 लीटर (अनुमानित)
एक वर्ष का जल व्यय 365 & 100 = 36500 लीटर 
एक घर औसतन 4 डिसिमल का होता है और सदस्य लगभग 4 की संख्या में मान लें । तब भी एक घर में लगभग 80,000 लीटर प्रति घर पीने योग्य जल का बचत होगा । जो बहुमंजिले फ्लेट में रहने वालों के लिए पेयजल संचित होगा। यदि आप चाहते हैं कि नगर में जल संकट न हो तो प्रत्येक व्यक्ति की दर से एक डिसिमल जमीन की वर्षा का जल किसी पोखर, तालाब, कूप, जलाशय, भूमिगत वाटर हार्वेस्टिंग सोर्स आदि कहीं भी संचित कर ले, तो हमारे नगर में जल मितव्ययिता करने से जल संकट नहीं आयेगा । 
      -एच पी चन्द्रा, मौसम विशेषज्ञ 
 


अन्य पोस्ट