दुर्ग

माँ और प्रकृति नि:स्वार्थ प्रेम के प्रतीक हैं - ललित चंद्राकर
14-Jul-2024 4:23 PM
माँ और प्रकृति नि:स्वार्थ प्रेम के प्रतीक हैं - ललित चंद्राकर

दुर्ग, 14 जुलाई। विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत कर प्रकृति संरक्षण पर बल दिया है।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत मिनीमाता मरोदा के आंगन बड़ी केन्द्र क्रमांक 09 परिसर में इस अभियान के तहत परियोजना अधिकारी रचिता नायडू व आंगनबड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर  अपनी माता के नाम से पौधारोपण किया और सभी से आग्रह किया कि अपनी माता जी के नाम एक पेड़ लगाए और पर्यावरण को बचाएं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर महामंत्री राजू जघेंल, अनुपम साहू, अशपुरण चौधरी, पार्षद नवीन ममता सिन्हा, परियोजना अधिकारी रचिता नायडू, सुपरवाइजर शिल्पा श्रीवास्तव, आंगन बड़ी कार्यकर्ता निर्मला गर्ग, शांता जोशी आदि उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट