कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 14 जुलाई। नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भाग ले जाने तथा बार-बार रेप करने वाले एक आरोपी एवं 4 सहयोगियों को कुकदुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिला के थाना कुकदुर में थाना क्षेत्र कि नाबालिक पीडि़ता के परिजन पीडि़ता के साथ थाना आकर लिखित शिकायत आवेदन पेश करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी नाबालिक लडक़ी को पूर्व वर्ष 2023 में निलेश सोनवानी, कार्तिक राम सोनवानी, संतोष सोनवानी, नंदलाल सोनवानी व भगवती मरावी द्वारा हमारे संरक्षण से बहला फुसलाकर भगाकर ले गये थे। जहां आरोपी निलेश सोनवानी द्वारा 4 दिन तक अपने घर में मेरी नाबालिग लडक़ी को रखकर, अन्य आरोपीगण की संरक्षण में रेप करता रहा। 8 जुलाई को पीडि़ता को पुन: दैनिक कार्य हेतु जाते वक्त अकेला पाकर रात्रि का फायदा उठाकर खेत में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है।
गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी निलेश समेत अन्य की पता तलाश पर रवाना हुए। आरोपी निलेश सोनवानी, संतोष सोनवानी, नंदलाल सोनवानी, कार्तिक राम सोनवानी, भगवती मरावी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।
4 दिसंबर 23 को निलेश और उसके परिवार वाले पीडि़ता को निलेश से शादी कराने का प्रलोभन देकर मो. सा. सी.जी. 09 जे.के. 8112 में बैठकर अपने घर भेदागढ़ ले गए, आरोपी निलेश सोनवानी द्वारा लगातार 3, 4 दिन तक पीडि़ता के साथ मना करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था।
जिसके पश्चात पीडि़ता अपने माता-पिता के घर माता-पिता के संरक्षण में थी, तथा 8 जुलाई को पीडि़ता को खेत में अकेले पाकर मौके का फायदा उठाकर जबरदस्ती पुन: शारीरिक संबंध बनाया।
आरोपियो द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी निलेश सोनवानी के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सी.जी. 09 जे.के. 8112 को जब्त कर आरोपी निलेश सोनवानी, संतोष सोनवानी, भगवती उर्फ भगमती मरावी, कार्तिक राम सोनवानी, नंदलाल सोनवानी सभी निवासी निवासी ग्राम भेड़ागढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।