कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 14 जुलाई। शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी और नाबालिग सहयोगी को पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थाना पंडरिया में 12 जुलाई को प्रार्थिया द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई कि 17 मई को थाना फास्टरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिंघनपुरी के भवन कुमार अंचल के द्वारा पीडि़ता को शादी का झांसा देकर पीडि़ता के मर्जी के बगैर जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पंडरिया पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। शनिवार को आरोपी भवन कुमार सिंघनपुरी थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली (छ.ग.) को पकड़ा गया, साथ ही आरोपी के साथ पीडि़ता को भगाने में सहयोग करने वाले साथी नाबालिग को भी पकड़ा गया।
आरोपी भवन कुमार से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार किया गया साथ ही आरोपी द्वारा प्रकरण में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पीडि़ता को भगाने में सहयोग करने वाले नाबालिग के विरूद्ध पृथक से विधिवत कार्रवाई की जा रही है।