रायपुर

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को टिप्स
14-Jul-2024 8:16 PM
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जुलाई। निशुल्क कोचिंग संस्था युवा में रविवार को  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। युवा की सचिव सुश्री पल्लवी के नेतृत्व में युवा सदस्यों ने अतिथि वक्ताओं  का स्वागत  किया।

संस्थापक एम राजीव ने स्वागत भाषण में युवा का परिचय एवं क्रियाकलापों के बारे में बताया। पहले सत्र में लक्ष्य और महत्त्वाकांक्षा विषय पर  अमितेश पाठक, अधिवक्ता,  ने बच्चों से उनके लक्ष्य जाने। फिर बच्चों को ध्यान करवाया जिसमें उसमें उन्होंने छात्रों से उनके अगले दस वर्षो के बाद के जीवन को देखने को कहा। ध्यान की समाप्ति के बाद उन्होंने बच्चों से ध्यान के दौरान भविष्य में अपने को जिस रूप में देखा, उसे साझा करने को कहा।

इस प्रयोग में कई छात्रों ने जो अपना लक्ष्य बताया था, उसके उल्ट उन्हें अपना भविष्य दिखाई दिया। इस पर बोलते हुए श्री पाठक ने कहा कि दरअसल हम जो सोचते हैं, जो बोलते हैं और जो करते हैं, तीनों में सामंजस्य नहीं होता और इसीलिए जीवन में कुछ ही लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सफल हो जाते हैं। दूसरे सत्र में च्च्स्वास्थ्य ही धन हैज्ज् विषय पर  संजय शर्मा, एआईजी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की रणनीति एवं उसमे सफल होने के टिप्स दिए।

आज के कार्यक्रम में जेसीआई, संगवारी की पूर्व अध्यक्ष सुश्री श्रद्धा नायक, तापडिय़ा कोचिंग सेंटर के संचालक  उमेश तापडिय़ा, युवा के वरिष्ठ सदस्य  द्रोहित शिवहरे, देवलाल साहू,  विकास सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट