रायपुर

माल के पास बड़े गड्ढे में गिरी गाय, जेसीबी से बाहर निकाला
14-Jul-2024 8:17 PM
माल के पास बड़े गड्ढे में गिरी गाय, जेसीबी से बाहर निकाला

रायपुर, 14 जुलाई। शहर में एजेंसियों के बीच समन्वय के बिना हो रहे सडक़ नाली निर्माण कार्य दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद  या शुरू करने से पहले दिनों हफ्तों तक गड्ढे छोड़ दिए जा रहे हैं जो राहगीरों और जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। राहगीरों द्वारा तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करने के बाद भी गड्ढों को भरा नहीं जा रहा । ऐसे ही एक गड्ढे में गिरकर एक युवक की मौत हो गई और एक गाय को बचा लिया गया। जोन  9 के वार्ड  32  के क्षेत्र में मैग्नेटो माल के समीप के क्षेत्र के रहवासियों ने वहाँ एक बड़े गड्ढे में एक मवेशी के आज अचानक गिर जाने की जानकारी  निगम  को दी थी । इस पर जोन 9  की काऊ कैचर टीम काऊ कैचर टीम मौके पर पहुंची। और मवेशी को जेसीबी मशीन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


अन्य पोस्ट