रायपुर

घर में पटाखे बना रहा युवक गिरफ्तार
14-Jul-2024 8:19 PM
 घर में पटाखे बना रहा युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जुलाई। मंदिर हसौद के ग्राम परसदा के आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से फटाका बना रहे ताराचंद जांगड़े (40) को  गिरफ्तार किया है।उसके पास फटाका बनाने को सामान उपकरण, 30 पैकेट एटम बम कुल 300 नग, सोरा एवं सल्फर का मिश्रित पावडर 8 कि.ग्रा., लाल कलर का बत्ती रस्सी एक बंडल एवं सुपर टाप टाईगर लिखा पुठ्ठा 70 नग जब्त किया गया । इसकी कुल कीमत 20,000 रूपये है।

उसके विरूद्ध धारा 288 बी.एन.एस., 9(बी) विस्फोटक अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट