दन्तेवाड़ा

आदिवासी विश्राम भवन का एनएमडीसी ईडी ने किया उद्घाटन
14-Jul-2024 9:26 PM
आदिवासी विश्राम भवन का एनएमडीसी ईडी ने किया उद्घाटन

पहाड़ के तराई क्षेत्र के निवासरत ग्रामीणों के बचेली में रूकने की होगी व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 14 जुलाई। नगर के वार्ड क्रं. 13 नवाब होटल के सामने आदिवासी विश्राम भवन का उद्घाटन रविवार को एनएमडीसी बचेली के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु के करकमलों द्वारा किया गया।

सर्वसुविधा युक्त भवन में महिलाओ व पुरूषों के लिए बनाये दो अलग-अलग हॉल हैं, जिसमें लगभग 30 लोग ठहर सकते हंै। शौचालय के अलावा किचन व अन्य सुविधाए भी हंै। सिविल व विद्युत कार्य मिलाकर इस भवन की लागत करीब 69 लाख रूपये है।

दरअसल, बैलाडीला पहाड़ निक्षेप क्रं. 5 खनन क्षेत्र के नीचे तराई क्षेत्र में निवासरत आदिवासी ग्रामीण बाजार करने, चिकित्सा तथा अन्य कार्य के लिए बचेली आते हैं, लेकिन उनके रूकने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण इधर-उधर भटकते रहते थे। इस तराई क्षेत्र में करीब 6-8 गांव है।

आदिवासी संघ बचेली के द्वारा पिछले कुछ वर्षो से इनके सुविधा के लिए एनएमडीसी से मंाग की जा रही थी। प्रबंधन ने इनकी मंाग को ध्यान में रखते हुए मई 2022 में भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया, जनवरी 2024 में यह कार्य पूर्ण हुआ था। रविवार 14 जुलाई को उद्घाटन कर एनएमडीसी एसटीएसई कर्मचारी संघ एवं बचेली आदिवासी संघ को सौंपा गया।

तराई क्षेत्र में निवासरत आदिवासी ग्रामीण लोगों को गंगालूर बीजापुर, भैरमगढ़ जाने के लिए कोई व्यवस्था नही होने के कारण पहाड़ को पार कर बचेली आना पसंद करते है। अब इनको बचेली आने में भटकने की जरूरत नहीं होगी।

उद्घाटन दौरान कार्मिक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन, सिविल विभाग से उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, उपमहाप्रबंधक केसी बंसोड़, आदिवासी संघ के अध्यक्ष एम आर बारसा, सर्व आदिवासी महिला समाज की अध्यक्ष नंदा नेताम, आदिवासी संघ जिला सचिव धीरज राणा, एसकेएमएस अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, इंटक के अध्यक्ष देवाशीष पॉल, सचिव आशीष यादव, एसटीएसई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र रात्रे, सचिव प्रदीप कुमार बघेल एवं एनएमडीसी के अन्य अधिकारी, आदिवासी समाज के पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news