कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 जुलाई। एनएच 30 रायपुर-जबलपुर सडक़ छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा पर मण्डला जिले के स्थित ग्राम मंगली के आसपास एक पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से 3 से 4 घंटे से आवागमन बाधित है।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण मंगली के ठीक पहले नेशनल हाइवे में बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस पर अभी प्रशासन के द्वारा आवागमन रोक दिया गया है।
समाचार लिखे जाने शाम 6 बजे तक स्थानीय प्रशासन व नेशनल हाईवे प्रबंधन की टीम अवरुद्ध हुए आवागमन को चालू करने की दिशा में काम कर रही है। बिछिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं मोतीनाला थाना के प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।
ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे 30 में छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा धवई पानी से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंगली पहुंचने के ठीक पहले एक पुल जर्जर हो गया है, जिसके चलते नेशनल हाईवे में आवागमन अवरुद्ध हो गया है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
घटिया निर्माण के कारण पहले भी धवई पानी से मंडला तक लोगों को सफर करना दूभर हो गया था। जगह-जगह रोड खराब हो गया था और पुल पुलिया क्रेक हो गए थे। आज इन्हीं सभी कारणों के चलते हाइवे में जाम लग गया है, जिससे क्षेत्र के टोल प्लाजा और सडक़ के माध्यम से पहुंचने वाले कच्चा माल के व्यापारियों को काफी प्रभाव पड़ सकता है, साथ ही इस क्षेत्र में यात्रा कर रहे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अत: इन क्षेत्रों पर यात्रा करने वाले लोगों को पूरी जानकारी लेकर यात्रा करने की सलाह दी जा रही है।