बलौदा बाजार

भांजे की शादी में शामिल होने कसडोल पहुंचे सीएम
15-Jul-2024 2:49 PM
भांजे की शादी में शामिल होने कसडोल पहुंचे सीएम

सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 जुलाई। रविवार को सीएम विष्णुदेव साय के भांजे की शादी में शामिल होने के लिए साय बाराती बनकर कसडोल पहुंचे। इस दौरान सीएम साय सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए। देर रात विवाह समारोह में शामिल होने के बाद साय सडक़ मार्ग से राजधानी रायपुर रवाना हुए। इस दौरान जिले भर के सभी थानों की फोर्स कसडोल सुरक्षा को लेकर पहुंची हुई है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के नेतृत्व में सीएम का भव्य स्वागत किया।

सीएम साय ने किया पौधारोपण

इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता बारी-बारी से मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में सभापति भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन मिश्रा ने प्रभु श्रीराम का स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित कसडोल मंडल अध्यक्ष मेलाराम साहू ने विश्राम गृह में पौधारोपण किया। विष्णुदेव साय ने सर्किट हॉउस परिसर कसडोल में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत बरगद का पेड़ लगाया।

इस दौरान सीएम साय ने कहा, बरगद का पेड़ का धार्मिक महत्व होने के साथ ही ये छायादार होता है। बड़ा होकर यह बरगद का पेड़ इस परिसर को सुशोभित करेगा।

सीएम ने अधिकारियों से की बातचीत

वहीं, बैगा आदिवासियों की मौत को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम ने इसके लिए स्पेशल हेल्थ कैंप लगाने के निर्देश देने के साथ ही जगह-जगह कैंप आयोजित कर लोगों की जांच करने की बात कही। दरअसल, मानसून की एंट्री होते ही छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। लगातार हो रही मौंतों को लेकर सीएम साय ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट