बलौदा बाजार

प्रकृति बचाओ अभियान हरित भारत-स्वस्थ भारत
15-Jul-2024 3:34 PM
प्रकृति बचाओ अभियान हरित भारत-स्वस्थ भारत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 15 जुलाई। अभियान को लेकर ग्रीन आर्मी भाटापारा छत्तीसगढ़ द्बारा अनुविभागीय अधिकारी नितिन तिवारी जी के दिशा निर्देश में वन महोत्सव के शुभ  अवसर पर नगर में वृहद फूल फल पेड़ों का वृक्षारोपण अभियान 13  जुलाई से उनके द्बारा प्रांरभ किया गया है।

नगर के अनुविभागीय अधिकारी नितिन तिवारी,पुलिस उप अधीक्षक  हेमसागर सिदार शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी एवं नरेन्द्र शर्मा राधेश्याम शर्मा समाज सेवी, संस्थाएं एवं पंचम दीवान स्कूल के बच्चों द्बारा गोरव पथ पर अपने हाथों से दो वृक्ष माता पिता के नाम से पोधै लगाकर संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी भाटापारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका परिषद, उद्यानिकी विभाग, संत निरंकारी चेरिटेबल ट्रस्ट, छत्तीसगढ़ सरयूपारिय बांह्यमन समाज, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन, टीम की पूर्णत: भागीदारी तथा गरिमामयी उपस्थिति रही।

 ग्रीन आर्मी जिला संयोजक अरूण छाबड़ा बंटीं अध्यक्ष सुनील दुबे, के आर वर्मा, वीणा साहू सीमा मल, कल्याणी साहू, गायत्री आडिल, अनिता छाबड़ा, मनीषा गट्टानी, आलोक मोदी, स्वरूप अग्रवाल, अनिल जयसवाल सुधीर मिश्रा, मनीष शुक्ला मनोज पाण्डेय आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट