राजनांदगांव

महिला योग साधना शिविर का समापन
15-Jul-2024 3:44 PM
महिला योग साधना शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जुलाई। महिला उत्थान मंडल द्वारा युवतियों व महिलाओं के व्यक्तित्व व आध्यात्मिक निर्माण के लिए मोहारा स्थित संत आशारामजी आश्रम में महिला योग-साधना शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में वक्ता के रूप से साध्वी प्रतिमा बहन एवं अहमदाबाद महिला आश्रम की बहनों द्वारा सम्पन्न हुआ। शिविर में रायपुर से छत्तीसगढ़ समिति प्रमुख अनिता दीदी भी शामिल रही। शिविर में साध्वी प्रतिमा बहन ने महिलाओं व युवतियों को उत्तम चरित्र निर्माण, ओजस्वी, तेजस्वी जीवन जीने की कुंजियां बताई गई। साथ ही जप-ध्यान व योगासन-प्राणायाम से अनेक बीमारियों से राहत पाने के बारे में बताया गया।

साध्वी प्रतिमा बहन ने सत्संग में कहा कि नारी तू नारायणी, उठो ! जागो !! बनो तेजस्विनी!!! यह दिव्य संदेश भी दिया गया। आज के समय में जहां महिलाओ व युवतियों के चरित्र का हनन हो रहा है। वहीं इस अभियान के माध्यम से उन्हें भारत देश की तेजस्विनी बनने प्रेरित किया गया।

अहमदाबाद से आई महिला उत्थान मंडल की बहनों ने कहा कि स्त्री वर्ग का बहुत बड़ा योगदान परिवार व समाज निर्माण में हो सकता है यदि वह वर्ग संयमी, संस्कारी, सत्संगी व ईश्वरपरायण हो और यदि इस वर्ग को जीवन का बाल्यकाल अथवा मध्यावस्था तक भी ऐसे संस्कार मिलना प्रारंभ हो जाए तो कुछ कहना ही क्या ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news