दन्तेवाड़ा

नेशनल लोक अदालत में 3112 मामले निराकृत
15-Jul-2024 10:59 PM
नेशनल लोक अदालत में 3112 मामले निराकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 15 जुलाई। शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बचेली के व्यवहार न्यायालय एवं तीनों जिले के राजस्व न्यायालयों में एक साथ नेशनल लोक अदालत  का आयोजन किया गया। जिसमें 3112 मामले निराकृत हुए।

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति  अरविंद कुमार वर्मा पोर्टफोलियो जज जिला दंतेवाड़ा के करकमलों से किया गया। उनके द्वारा जिला न्यायालय का निरीक्षण करते हुए न्यायालय परिसर में नारियल का पौधा  रोपित ककिया और लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया ।

माननीय न्यायमूर्ति ने कहा कि दंतेवाड़ा जिला प्रदेश के सबसे दूरस्थ अंचल का जिला और यहां लोक अदालत को लेकर बहुत उत्साह हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का सबसे अच्छा परिणाम   प्रकरण का अंतिम निराकरण होना हैं ।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता के निर्देशानुसार इस लोक अदालत में न्यायालयों में प्रकरणों के निराकरण हेतु कुल 11 खंडपीठों का गठन किया गया और  लंबित नियमित प्रकरण 3267 रखे गए थे जिनमें से कुल 3112 मामलों का निराकरण हुआ ।

इस लोक अदालत में नियमित लंबित प्रकरण एवं प्रिलिटिगेशन के प्रकरण मिलाकर कुल 11940 प्रकरण रखे गए जिसमे कुल 10426 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल 1,28,53,827 / - राशि का अवार्ड पारित किया गया।


अन्य पोस्ट