कवर्धा

बेंदा के बाद अब चिल्फी सरपंच पर कार्रवाई की उम्मीद लगा रहे हैं ग्रामीण
16-Jul-2024 2:23 PM
बेंदा के बाद अब चिल्फी सरपंच पर कार्रवाई की उम्मीद लगा रहे हैं ग्रामीण

सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप, हुई शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 16 जुलाई। कबीरधाम जिला के बोड़ला विकासखण्ड के वनांचल ग्राम पंचायत बेंदा के सरपंच को हाल ही में अनुविभागीय अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी अधिकारी तहसील बोड़ला जिला कबीरधाम ने आर्थिक अनियमितता के चलते बर्खास्त कर दिया है। चिल्फी के ग्रामवासियों ने भी  अपने सरपंच के ऊपर तरह तरह की आरोप लगाकर आठ अप्रैल को  शिकायत किए हैं । पड़ोसी पंचायत के सरपंच पर हुई कार्रवाई से चिल्फी पंचायतवासियों की कार्रवाई को लेकर उम्मीद बढ़ गई है।

सरपंच-सचिव की मिलीभगत

 ग्राम पंचायत चिल्फी जनपद पंचायत बोड़ला जिला कबीरधाम के लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला को दिए शिकायत पत्र में  लिखे  हंै कि जनवरी 2020 में पूर्णिमाबाई ने ग्राम पंचायत चिल्फी का पदभार ग्रहण की है तथा वर्तमान में भी उक्त पद पर कार्यरत है जनवरी 2020 से आज तक की अवधि में उक्त पंचायत में गौकरण चन्द्रवंशी, कृष्णा यादव, प्रियंका पैकरा, दर्शनदास छुरे पंचायत सचिव के रूप में कार्य किये हैं।  सरपंच एवं सचिव ने आपस में षडयंत्र कर ग्राम पंचायत का फर्जी प्रस्ताव तैयार कर तथा फर्जी बिल व्हाउचर बनाकर राशि आहरित कर शासकीय राशि का गबन किये हैं । जिसका जांच किया जाना आवश्यक है।

बिना फर्म के पुत्र और पति को राशि भुगतान

ग्रामवासियों ने आरोप लगाते बताया कि सरपंच पूर्णिमाबाई के पति और पुत्र कोई व्यवसाय नहीं  करते किन्तु पूर्णिमाबाई ने अपने पंचायत सचिव के साथ मिलकर दो फर्जी फर्म के नाम का लेटर हेड बनाकर तथा उक्त फर्मों का अपने पुत्र को प्रोप्राइटर बनाकर उक्त फर्जी फर्म के नाम का बिल व्हाउचर पंचायत में जमा कर लगभग 10 लाख रूपये अपने पुत्र इमेश पनेरिया के बैंक खाता में पंचायत के खाता से राशि अन्तरित किया है। दोनों फर्म का नाम इमेश पनरिया बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई एवं पनरिया बिलिडंग मटेरियल सप्लायर है जिसके नाम का ईट, गिटटी, सीमेंट खरीदने का फर्जी बिल व्हाउचर संलग्न कर राशि आहरित किया गया है इसके अतिरिक्त सरपंच ने अपने पुत्र के नाम के फर्म का बिल व्हाउचर संलग्न कर लाभ प्राप्त किया है जो अपराध एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है।

आम बाजार की राशि को गबन करने आरोप

पंचायत वासियों ने अप्रैल में किए शिकायत पत्र में लिखे हैं कि 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि लगभग 10 लाख रूपये का बिना कार्य कराये फर्जी बिल व्हाउचर बनाकर राशि आहरण कर उक्त संपूर्ण राशि का गबन कर लिया गया है।  मार्च 2020 से मार्च 2024 चार  साल तक आम बाजार की नीलामी लगभग 3.50 लाख रूपये प्रतिवर्ष की दर से हुआ है, उक्त कुल 14 लाख के संबंध में ग्राम पंचायत के किसी भी बैठक में कोई चर्चा नहीं  किया गया है और न ही राशि बैंक खाता में जमा की गई है उक्त 14 लाख रूपये को स्वयं उपयोग कर राशि का गबन कर दिये है । वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायत चिल्फी को गौण खनिज मद से लगभग 64,00,000/- (चौसठ लाख रूपये) प्राप्त हुआ है, उक्त राशि का मात्र 500 मीटर गुणवत्ता विहीन सी.सी. रोड का निर्माण सरोधादादर में किया है जहां कोई आबादी नही है तथा शेष राशि का फर्जी बिल व्हाउचर बनाकर लगभग 40 लाख रूप्ये से अधिक राशि का गबन कर लिया है।

स्टेशनरी और मोटर पंप रिपेयरिंग के नाम पर फर्जी बिल

 ग्राम पंचायत चिल्फी में लगभग 5 मोटर पम्प लगा है और किसी भी मोटर पम्प में कोई खराबी नहीं  आई है फिर भी छत्तीसगढ़ मोटर वाइडिंग एवं पम्प हाउस पोड़ी के नाम से अलग अलग कई फर्जी बिल बनाकर लगभग 08 लाख रूप्ये आहरित कर राशि का गबन कर लिया है। सरपंच पूर्णिमाबाई एवं सचिव ने आपस में मिलकर फोटो कापी के नाम पर 1,74,715/- (एक लाख चौहत्तर हजार सात सौ पन्द्रह रूपये) का फर्जी बिल बनाकर राशि आहरित कर गबन कर लिये हैं।

पुलिया निर्माण में गड़बड़ी

चिल्फी में पुलिया निर्माण हेतु जिला पंचायत कबीरधाम से लगभग 16 लाख रूप्ये स्वीकृत हुआ था और उक्त पुलिया निर्माण में गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग कर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया गया है। पुलिया निर्माण में लगभग 05 लाख रूप्ये खर्च हुई होगी किन्तु उक्त स्वीकृत राशि के अतिरिक्त बिना किसी अधिकार एवं प्रस्ताव के सरपंच एवं सचिव ने अतिरिक्त फर्जी बिल लगाकर 15 वें वित्त की राशि 3,11,746/- (तीन लाख ग्यारह हजार सात सौ छियालीस रूपये को उक्त पुलिया निर्माण में खर्च किया जाना बताकर आहरित कर गबन कर लिये हैं । ग्राम चिल्फी के वार्ड नं. 14 ग्राम चिल्फी में ही 15वें वित्त से 05 लाख रूपये का सी.सी. रोड निर्माण कराने का फर्जी बिल तैयार कर बिना कोई कार्य कराये तथा पंचायत के प्रस्ताव के बिना 05 लाख रू. आहरित कर राशि का गबन कर लिया है ।

भवन मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति राशि आहरण

शिकायती पत्र में यह भी लिखे है कि ग्राम चिल्फी स्थित पुराना आयुर्वेदिक अस्पताल एवं पुराना माध्यमिक शाला भवन की बिल्डिग को बिना किसी अनुमति के तोडक़र पुराने बिल्डिंग के सामान को स्वयं उपयोग कर गबन किया गया है तथा उक्त स्थान में नया आंगनबाड़ी भवन एवं प्राथमिक शाला भवन का निर्माण अपूर्ण है किन्तु उक्त दोनो भवन की संपूर्ण राशि का आहरण कर लिया गया है । स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कचरा शेड निर्माण हेत लगभग 15,00,000/- (पन्द्रह लाख) स्वीकृत हुआ है उक्त कार्य गुण्वत्ता विहीन एवं अपूर्ण है, जिसका कोई उपयोग नही होता किन्तु उक्त मद की संपूर्ण राशि का आहरण कर गबन कर लिीया गया है । ग्राम पंचायत में वार्ड क्रमांक 12 में मूलभूत की राशि से नाली निर्माण हेतु एक लाख रूपये स्वीकृति एवं आहरण का प्रस्ताव कर उक्त एक लाख रू. आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व आहरित कर लिया गया है किन्तु आज दिनांक तक नाली निर्माण का निर्माण नहीं हुआ है ।

राशि आहरण बावजूद काम प्रारंभ नहीं

यह कि ग्राम चिल्फी में मुक्तिधाम निर्माण हेतु एडवांस लगभग 1. 82 लाख रूपये आज से  चार माह पूर्व आहरित कर लिया गया है किन्तु निर्माण कार्य चालू नहीं  किया है,  किन्तु राशि आहरण कर गबन कर लिया है।  ग्राम पंचायत चिल्फी में वर्ष 2020 के बाद लगभग 10 ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है, जिसका निर्माण सरपंच के द्वारा कराया गया है किन्तु उक्त सभी आवास अधूरा है फिर भी पूर्ण राशि का आहरण कर गबन कर लिया गया है।

अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग

सरपंच ग्राम पंचायत चिल्फी को पद से बर्खास्त कर सरपंच एवं सचिव के विरूद्ध राशि गबन करने के कारण आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग वार्ड पंच राकेश, जानकी, अमर, पुनेश्वरी गल्लोबाई, नवीनता, शशि झारिया, सुखीन, दुर्गा, राजू, सुहाना बाई, सुखिया बाई ,उप सरपंच सहित ग्रामवासियों ने की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news