धमतरी

मोदी गारंटी और कार्यकर्ताओं के बूते मिली जीत- सांसद
16-Jul-2024 2:56 PM
मोदी गारंटी और कार्यकर्ताओं के बूते मिली जीत- सांसद

 नव मतदाता सम्मान व आभार सभा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 जुलाई।
कुरुद विधानसभा से 25 हजार वोटों से लीड मिलने के बावजूद करीब डेढ़ महीने बाद क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करने पहुचीं महासमुंद लोकसभा सांसद रुपकुमारी चौधरी ने कलस्टर प्रभारी अजय चन्द्राकर सहित सभी कार्यकर्ता एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए अपनी ऐतिहासिक जीत का श्रेय कांग्रेस की नाकामी, मोदी गारंटी और पार्टीजनों की कड़ी मेहनत को दिया। विधायक अजय चन्द्राकर ने विधानसभा की ओर से उनका स्वागत अभिनंदन किया। 

सोमवार को रिमझिम बारिश के बीच कुरुद भाजपा कार्यालय में आयोजित आभार सभा एवं नव मतदाता सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि नव निर्वाचित सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि पार्टी ने अजय चन्द्राकर को महासमुंद सहित तीन संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी थी, नहीं तो हम इस चुनाव में ऐसा रिकॉर्ड बनाते की उसे कोई तोड़ नहीं पाता। पूर्व मंत्री की सटीक रणनीति की बदौलत हमने आठों विधानसभा में पहली बार सफलता के झंडे गाडें हैं। विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार सफलता का श्रेय भूपेश सरकार की नाकामी, मोदी गारंटी और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। 

इसके पूर्व विधायक अजय चन्दाकर ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि लोकतंत्र में सरपंच, विधायक एवं सांसद की अलग-अलग भूमिका होती है। साल में चार साढ़े चार महीना सत्र चलता है, इसके अलावा सांसद को कमेटियों में भी समय देना पड़ता है। इसलिए सांसद का क्षेत्र में नहीं आने की बात को लेकर असंतोष नहीं होना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि राजनीति में अभिरुचि रखने वाले लोगों को सदन की कार्रवाई देखनी चाहिए। तभी जान सकते हो कि आपका प्रतिनिधि सदन में क्या कर रहा है। पूर्व मंत्री ने बताया कि पुरी दुनिया में भारत नौजवान देश है, इसलिए हमें युवा पीढ़ी को जोडऩे की जरूरत है। इसके लिए पार्टी ने नव मतदाता सम्मान का कार्यक्रम चलाया है। 

विधायक ने जिला एवं मंडल की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक के लिए संगठन पदाधिकारी एवं एक पेड़ माँ के नाम के लिए सरपंचों को अलग -अलग जिम्मेदारी सौंपी। पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने भी अपनी बात कही। अंत में नव मतदाताओं को भगवा गमछा और श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन हरख जैन एवं कार्यक्रम संयोजक भानु चन्दाकर ने आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर निरंजन सिन्हा, आशु चन्द्रवंशी, ज्योति चन्द्राकर, सिंधु बैस, गौकरण साहू, रविकान्त चन्द्राकर, पूर्णिमा-रामस्वरूप साहू, मालकराम साहू, कुलेश्वर चन्द्राकर, हरिशंकर सोनवानी, पूजा-लोकेश साहू, थानेश्वर तारक आदि उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट