राजनांदगांव

सिंधु भवन में 23 से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
16-Jul-2024 4:09 PM
सिंधु भवन में 23 से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

राजनांदगांव, 16 जुलाई। पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कालानी नगर द्वारा 23 से 27 जुलाई तक सिंधु भवन जीई रोड में समाज स्तर पर नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कंचन सेवा संस्थान उदयपुर के दक्ष चिकित्सकों द्वारा बिना ऑपरेशन के प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।

पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी, वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी, आवतराम तेजवानी, घनश्यामदास गंगवानी व बक्साराम अंदानी ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि इस शिविर में लगातार 5 दिनों तक कमर दर्द, घुटने दर्द, हड्डियों में कमजोरी, नींद का कम आना, खड़े रहने में दर्द, कमर का झुक जाना, मनके में गैप होना, घुटने में सूजन होना, पानी भर जाना, पालथी मारकर नहीं बैठ पाना, चलते समय दर्द होना, हड्डियों का घिसना इत्यादि बीमारियों का प्राकृतिक चिकित्सा से उदयपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक इलाज करेंगे। 

इस हेतु पूज्य पंचायत के महासचिव अमर लालवानी एवं मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने  बताया कि शिविर में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चिकित्सकों द्वारा इलाज होगा। शिविर में महिला एवं पुरुषों की चिकित्सा की अलग-अलग व्यवस्था होगी। उन्होंने चिकित्सा के लिए सभी आने वाले मरीज को ढीले कपड़े पहनकर आने  एवं नैपकिन, तौलिया भी साथ में लाने का आह्वान किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news