रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जुलाई। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में हुई चाकूबाजी में दो सगे भाइयों ने एक युवक पर हमला किया।
टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि संतोषी नगर इलाके में दो सगे भाई ऋ षि नायक और प्रतीक नायक परिवार के साथ रहते हैं। देर रात मोहल्ले में उनके फूफा का लडक़ा शेखर नायक पहुंचा। सगे भाइयों को उसके साथ पारिवार में अनबन की वजह से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच पहले गाली गलौज हुई, फिर मारपीट चालू हो गई। इसी बीच ऋषि और प्रतीक ने मिलकर शेखर पर चाकू से वार कर दिया। चाकू लगते ही शेखर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। वह जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत कराया। फिर घायल को अस्पताल लेकर गए।
पुलिस ने ऋ षि और प्रतीक नायक को गिरफ्तार कर लिया है। राजधानी अमूमन हर रोज एक हाफ मर्डर के मामले हो रहे हैं। शहर की सडक़ों पर विजिबल पुलिस के लाख दावे किए जा रहे हैं लेकिन बदमाश, पुलिस से कहां आगे निकल गए हैं। न दिन में चौकसी दिखती है न रात में गश्त ।
वैसे इससे पहले रायपुर में हथियारों से केक काटते और अवैध हथियार लेकर घूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खुलेआम वायरल होते रहे हैं। पुलिस के सायबर सेल की सोशल मीडिया पर नजर रखने के दावे को धता बता रहे।
बेटे ने अपने ही पिता को फावड़ा मारा, मौत
रायपुर, 16 जुलाई। अभनपुर के गोबरा नवापारा क्षेत्र के ग्राम जौंदी में नशेड़ी बेटे ने अपने ही पिता की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है । वहीं आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार रात आरोपी इंद्र कुमार साहू उर्फ रिंकू (30)को उसकी मां ने खाना खाने की बात कही। इस पर वह विवाद करने लगा। इस पर जब उसके पिता कमलनारायण साहू (58)ने उसे फटकारा तो आरोपी तैश में आ गया और घर में रखे फावड़ा से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आए अपने भाई रेखू साहू पर भी फावड़ा से वार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।