कांकेर

नशे में स्कूल में बेसुध मिला शिक्षक, निलंबित
16-Jul-2024 11:11 PM
नशे में स्कूल में बेसुध मिला शिक्षक, निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 16 जुलाई। शिक्षक शराब के नशे में स्कूल में बेसुध हालत में मिलने पर जि़ला शिक्षा अधिकारी ने उसे निलंबित कर दिया।

बीईओ सदे सिंह कोमरे ने बताया शिक्षक पुत्तरपारा में शराब पीकर आने की वीडियो, फ़ोटो में प्रमाणित हो रहा है। इसके आधार पर रिपोर्ट डीईओ को भेजा गया था।

विकासखंड भानुप्रतापपुर के प्राथमिक शाला पुत्तरपारा के सहायक शिक्षक एलबी पंकज कुमार उइके  स्कूल के अंदर शराब के नशे की हालत में था। जनभागीदारी समिति के सदस्य जब स्कूल मरम्मत कार्य देखने गए थे, तब वह नशे की हालत में स्कूल में सोया हुआ था। उसे उठाया गया तो उठने की स्थिति में नहीं था। वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।

जनभागीदारी  समिति द्वारा इसकी जांच की गई थी और जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया था। इस  शिकायत पर डीईओ ने तत्काल प्रभाव से सहायक शिक्षक एलबी पंकज कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा चरण अधिनियम 1965 के नियम 3 के उप नियम 1,2,3 के  तहत विपरीत आचरण होने के कारण छत्तीसगढ़ सेवा अधिनियम नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड  अंतागढ़ किया गया है निलंबन की अवधि में नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news