राजनांदगांव

वीडियो ट्रेनिंग और योगाभ्यास पर सेमीनार आयोजित
17-Jul-2024 2:12 PM
वीडियो ट्रेनिंग और योगाभ्यास  पर सेमीनार आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को म्युनिसिपल स्कूल मैदान स्थित गांधी सभागृह हाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे क्रिकेट खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों का एक वीडियो ट्रेनिंग प्रोग्राम और योगाभ्यास सेमीनार का आयोजन किया गया।

लगभग 100 से ज्यादा खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों ने योग टीचर राजेंद्र वर्मा द्वारा कराए गए योगाभ्यास को अच्छे ढंग से किया। 
श्री वर्मा ने बताया कि किस तरह योगासनों द्वारा शरीर को लचीला बनाया जा सकता है। वहीं खिलाड़ी अपनी एकाग्रता को और बढ़ा सकते हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से अनुरोध किया कि सामान्य जिंदगी में इन योगासनों को अपने दैनिक अभ्यास का हिस्सा अवश्य बनाएं। योगाभ्यास पश्चात पौष्टिक स्वल्पाहार लेने के बाद प्रसिद्ध कोच शांतनु घोष द्वारा खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों को वीडियो ट्रेनिंग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। खिलाडिय़ों को मानसिक तौर पर मजबूत बनाने एवं अपने करियर को कैसे सफल बनाएं उसके बारे में उन्होंने काफी विस्तार से अपने अनुभव खिलाडिय़ों से शेयर किया। क्रिकेट के लेटेस्ट नियमों एवं शिक्षाप्रद वीडियो का प्रदर्शन कर घोष ने खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों को 2 घंटे बांधे रखा।

दोनों ही ट्रेनिंग प्रोग्राम पश्चात खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों ने इस आयोजन को काफी लाभप्रद बताया। सेमीनार में राजेंद्र वर्मा योग टीचर एवं शांतनु घोष कोच का जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने सम्मान कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। सेमीनार में एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन, उपाध्यक्ष अजय पांडे, अजय तिवारी, विनोद चौरडिया, सीएम मोरवी, रोहित पारख, ऋषभ बाफना, सोनू जससल, ईश्वर सिन्हा, मनोज तिवारी, संतोष यादव, हिमांशु यादव एवं नीरज यादव सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी एसोसिएशन के पीआरओ लक्ष्मण लोहिया ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news