धमतरी

पाँच दिन और बीस घण्टे की मेहनत से बना विद्यालय का विजन
17-Jul-2024 2:13 PM
पाँच दिन और बीस घण्टे की मेहनत से बना विद्यालय का विजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 जुलाई।
सेजेस सिंगपुर विकासखण्ड मगरलोड में इस वर्ष विजन आधारित शिक्षण प्रारम्भ हो गया है। ज्ञात को कि इस विद्यालय में पांच वर्ष के विजन का निर्माण करने में कुल पांच दिवस एवं बीस घण्टे का समय लगा है। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के समर्थन एवं प्राचार्य के मार्गदर्शन में बने विजन 2029 के निर्माण में प्रत्येक शिक्षक की भागीदारी रही है। प्रत्येक शिक्षक के सुझाव को इसमें शामिल किया गया है।

गहन चिंतन मनन कर बने इस विजन को साकार करने में समूचा विद्यालय प्रबंधन लगा हुआ है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धनंजय साहू ने बताया है कि विजन आधारित योजना बनाकर कार्य करने से बच्चों में अभी से बदलाव दिखाई देने लगा है। आने वाले दिनों में इसका परिणाम सामने आएगा। 

इस विजन को पूरा करने हेतु सभी शिक्षकों को कुछ न कुछ जिमेदारी सौंपी गई है। शिक्षकों में टीम भावना विकसित करने के लिए बहुत सारी गतिविधियां कराई जाती है। विजन आधारित शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन से शिक्षक,पालक तथा बच्चों में भी हर्ष व्याप्त है।


अन्य पोस्ट