धमतरी

धमतरी, 17 जुलाई। नगर निगम धमतरी के कर्मचारियों को 2 महीने का वेतन नहीं मिला है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कमिश्नर से मिलकर जल्द वेतन दिलाने की मांग की।
सफाई कर्मचारी दिलीप पात्रे, चंचला बाई, जसना बाई, लक्ष्मी बाई, शैलेश नायक, शैलेश सोना, पवन वािल्मकी ने बताया कि समय पर वेतन नहीं मिलने ने उनकी आर्थिक िस्थति बेहद कमजोर हो गई है। नए शिक्षण सत्र में बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने एडमिशन फीस तक उनके पास नहीं है। कॉपी, पेन, किताब, यूनिफॉर्म आदि का खर्च है, लेकिन उन्हें वेतन ही नहीं मिला।
कर्मचारी पदमा नायक, दीनू शेंद्रे, संदीप नायक का कहना है कि सफाई के कामकाज से ही उनका परिवार चलता है। आय का अन्य कोई साधन नहीं है, इसलिए निगम प्रशासन से समय पर वेतन देने की मांग की। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद कमिश्नर विनय पोयाम ने फंड आते ही जल्द वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया।