बलौदा बाजार

शाला प्रांगण में पौधरोपण
17-Jul-2024 2:31 PM
शाला प्रांगण में पौधरोपण

भाटापारा, 17 जुलाई। नगर साहू समाज भाटापारा द्वारा पूर्व माध्य शाला बिजराडीह के प्रभारी प्रधान पाठक राजेश कुमार साहू के आग्रह पर पर्यावरण सुरक्षा और वृक्षारोपण का कार्य किया गया।  कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति लगाव व वृक्षारोपण एवं उसकी सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा कर स्कूली बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। नगर साहू समाज के अध्यक्ष राजेश साहू ने स्कूल स्टाफ व प्रधान पाठक साहू को भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने व इस सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर ऐसे पुनीत कार्य के लिए नगर साहू समाज भाटापारा का चयन करने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन स्कूल स्टाफ से प्रभारी प्रधान पाठक राजेश कुमार साहू, वीरेन्द्र वर्मा, रामदास, मोहिता मानिकपुरी मैडम के साथ पूर्व माध्यमिक शाला बिजराडीह के सभी बच्चे उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाटापारा तहसील साहू संघ व परिक्षेत्र से घनाराम साहू ,कमलेश साहू, नगर साहू समाज भाटापारा से अध्यक्ष राजेश साहू, सचिव मनीराम साहू, सह सचिव जीत नारायण साव, कोषाध्यक्ष तिलक साहू, छात्रावास प्रभारी नभ नारायण साहू,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमला साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पीताम्बर साहू, समाज सेवक पीला राम साहू, डॉ वीणा साहू, डॉली साहू, संध्या साहू, सती साहू, नीरा देवी साहू, सरस्वती लूकु साहू, सरोजनी साहू, रेवती साहू के साथ ही ग्राम बिजराडीह की सरपंच विद्या ध्रुव के साथ शाला विकाश समिति के सदस्य परसराम यदु ,घनश्याम यदु शामिल रहें।


अन्य पोस्ट