रायपुर

ट्रक से टक्कर के बाद सिटी बस खून से सनी, दोनों ड्राइवर समेत 20 घायल
17-Jul-2024 3:34 PM
ट्रक से टक्कर के बाद सिटी बस खून से सनी, दोनों ड्राइवर समेत 20 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई।
राजधानी से खरोरा  रोड पर   सिटी बस और ट्रक की टक्कर में  दोनों  के ड्राइवर समेत 20 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची  विधानसभा  पुलिस ने बताया कि हादसा सेमरिया गांव (डी पी एस स्कूल  के पास ) में हुआ है। इस टक्कर में  सिटी बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों वाहन के ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को मेकाहारा भेजा गया है। बस रायपुर से खरोरा जा रही थी और ट्रक खरोरा से रायपुर आ रहा था। इस बीच हादसा हो गया। यह बस खरोरा से रायपुर रेलवे स्टेशन तक फेरे लगाती है। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस की सीटें भी उखड़ गई। बस में सवार कई यात्रियों के सिर से खून बहने लगा, जिससे बस में जगह-जगह खून फैल गया है। सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं।


अन्य पोस्ट