रायपुर
कट्टा-जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
17-Jul-2024 3:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई। सिविल लाईन पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर आरोपियों का जमानत ली जा रही है। इस पर पुलिस ने न्यायालय परिसर में रेड कर संदिग्ध व्यक्ति चेलाराम आसवानी (65)को पकडक़र मौके पर तलाशी ली। इनसे 2 ऋण पुस्तिका बरामद की गई । पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी न देते हुए गुमराह कर रहे थे। जप्त ऋण पुस्तिका की संबंधित तहसीलदार एवं पटवारी से जांच कराया। जिसमें पटवारी एवं तहसीलदार की सील , हस्ताक्षर फर्जी थे । इस पर उनके विरूद्ध धारा 420,467,468,471,34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे