राजनांदगांव

प्लांट में चोरी करते 4 आरोपी बंदी
17-Jul-2024 3:47 PM
 प्लांट में चोरी करते 4 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जुलाई। जिले के जोरातराई स्थित प्राईवेट इस्पात प्लांट में फैक्ट्री परिसर में रखे खराब लोहा (स्क्रेप्ट लोहा) की चोरी करते 4 आरोपियों को  प्लांट की सुरक्षा में तैनात गार्डों ने घेरकर पकड़ लिया।  इस मामले की सोमनी पुलिस में शिकायत हुई। पुलिस ने मौके में पहुंचकर चार आरोपियों को अशोक लीलैंड ट्रक सहित गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जोरातराई के क्रेस्ट स्टील प्रा. लि. कंपनी में 16-17 जुलाई की दरम्यानी रात को रायपुर-भिलाई के रहने वाले 4 आरोपी को स्क्रेप्ट लोहा चोरी करते रात्रि गश्त कर रहे गार्ड ने देख लिया। इसके बाद गार्ड ने विसिल बजाकर अन्य सुरक्षाकर्मियों को मौके पर बुलाया।

 6-7 सुरक्षाकर्मियों को एक साथ देखकर आरोपी नरेन्द्र दास मानिकपुरी, आफताब अंसारी, महाराजा गोड और रूपेश देशमुख  ने चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की। मौके पर लगातार दूसरे कर्मी पहुंचने लगे। भीड़ देखकर आरोपी  भागने की कोशिश करने लगे। जिसमें सभी आरोपियों को सुरक्षाकर्मियों ने धरदबोचा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एक ट्रक में 90 हजार कीमती के स्क्रेप्ट लोहा को चुराने के लिए आरोपी पहुंचे हुए थे। 

इस संबंध में सोमनी थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ और भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से एक नग चाकू भी जब्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news