बलौदा बाजार

कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव के बंगले में चिपकाया नोटिस
17-Jul-2024 9:44 PM
कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव के बंगले में चिपकाया नोटिस

 पूछताछ के लिए बलौदाबाजार पुलिस ने दिया तीसरी बार नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 जुलाई। कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर 5 स्टीट 41 भिलाई स्थित निवास पर पुलिस ने नोटिस चिपकाया है। यह नोटिस उन्हें गुरुवार को 10 बजे कोतवाली थाने में पूछताछ के लिए बुलाने तीसरी बार दिया गया है।

कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने 10 जून को बलौदाबाजार में हुए सतनामी समाज के प्रदर्शन व उसके बाद आगजनी हिंसा व तोडफ़ोड़ को लेकर पूछताछ के लिये तीसरी बार नोटिस दिया है, जो कि उनके भिलाई स्थित सेक्टर 5 स्ट्रीट 41 में बोर्ड में चिपकाया गया है।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी विधायक देवेन्द्र यादव को दो बार नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद वह विधायकों के साथ डीजीपी से मुलाकात किये थे और उसके बाद न्यायालय में याचिका भी दायर की थी। जिसके बाद कहा था कि न्यायालय जैसा आदेश देगी वह करेंगे।

वहीं सप्ताह भर बीत जाने के बाद आज बलौदाबाजार पुलिस ने पुन: नोटिस जारी कर उन्हें गुरुवार को 10 बजे कोतवाली थाने में पूछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाया है।

ज्ञात हो कि बलौदाबाजार को 10 जून को महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखंभ काटे जाने और पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट सतनामी समाज के लोगों ने दशहरा मैदान में प्रदर्शन किया था, जिसमें कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव सम्मिलित हुए थे। जिसके बाद उनकी भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट