बस्तर

बीमारी से तंग प्रधान अध्यापक ने की खुदकुशी, बाप-बेटे दोनों का चल रहा था उपचार
17-Jul-2024 10:52 PM
बीमारी से तंग प्रधान अध्यापक ने की खुदकुशी, बाप-बेटे दोनों का चल रहा था उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 जुलाई। नगरनार थाना क्षेत्र के कुरन्दी 2 चिलकुटी में रहने वाले 54 वर्षीय प्रधान अध्यापक ने बीती रात अपने घर के बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी बेटी ने परिजनों से लेकर अन्य लोगों को बताया, जिसके बाद रस्सी को काटकर महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि कुरन्दी 2 चिलकुटी निवासी सुदुराम कश्यप माध्यमिक शाला हलबाकचोरा में प्रधान अध्यापक के पद में पदस्थ थे। परिजनों ने यह भी बताया कि इनके बेटे कृष्ण कश्यप व पिता सुदुराम दोनों का इलाज लंबे समय से चल रहा था, बीमारी से परेशान भी थे।

बीती रात को परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने चले गए, जहाँ रात को 3 से 4 बजे के बीच अपने कमरे से निकलकर घर बाड़ी के अंदर जाम पेड़ में नारियल रस्सी को गले में फंसाकर फाँसी लगा ली।

रात को सुदुराम की बेटी प्रीति ने पिता को फाँसी में लटके देख परिजनों को आवाज लगाई, जहाँ रस्सी को काटकर महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news