कवर्धा
मनरेगा में फर्जी हाजरी, रोजगार सहायक बर्खास्त
17-Jul-2024 10:58 PM
कवर्धा, 17 जुलाई। मनरेगा में फर्जी हाजरी पर ग्राम पंचायत बांधा के रोजगार सहायक को पद से बर्खास्त कर दिया है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला को जारी पत्र में तीजराम एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत बांधा द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत सुन्दर लाल पोर्ते, रोजगार सहायक ग्रा.पं. बांधा, जनपद पंचायत बोड़ला द्वारा अपने आदमी एवं अपने घर परिवार को बिना कार्य किये फर्जी हाजरी भरना एवं फायदा पहुंचाने के सम्बन्ध में की गयी शिकायत पर संदर्भित पत्र के माध्यम से प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार जांच की बिन्दु एवं लिखित बयान के अनुसार रोजगार सहायक का आम नागरिकों के साथ सुमधुर व्यवहार नहीं करने तथा पारिवारिक अविवाहित भाईयों के नाम जॉब कार्ड बनाने तथा तालाब निर्माण में फर्जी हाजरी भरने के कारण दोषी पाया गया।