धमतरी

जन्मदिन पर बच्चे के वजन का गौमाता को कर रहे हैं खाने का तुलादान
17-Jul-2024 11:00 PM
जन्मदिन पर बच्चे के वजन का गौमाता को कर रहे हैं खाने का तुलादान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 17 जुलाई। श्री राष्ट्रीय गौशाला धमतरी में रथ यात्रा महापर्व पर विराजे भगवान जगन्नाथ से सुख समृद्धि दीर्घायु की प्रार्थना करने के लिए अनेक श्रद्धालु परिवार सहित पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन वहाँ  देखने को मिल रहा है कि माता-पिता अपने बच्चों के वजन के बराबर या उससे अधिक खाद्यान्न वस्तु भगवान को संकल्प के साथ प्रस्तुत करते हुए गौमाता को परोस रहे हैं।

इस अवसर पर आज विशेष रूप से पहुंचे हुए कश्यप परिवार के दंपत्ति आकाश एवं मोना अपने सुपुत्र देव कश्यप के बराबर महाप्रभु का संकल्प लेते हुए दीर्घायु की प्रार्थना के साथ उसके जन्मदिन पर गौ माता की महा आरती करते हुए भोग समर्पित किया। यह श्री राष्ट्रीय गौशाला में एक परंपरा के रूप में वर्ष भर चलती है, जिससे निश्चित ही मां के महत्व को चाहे वह जन्म देने वाली मां हो या धरती मां हो या फिर गौमाता के रूप में हो भारतीय सनातन पद्धति को एक महत्वपूर्ण मानता के रूप में हमारी आशा वास श्रद्धा को प्रगाढ़ता प्रदान करती है।


अन्य पोस्ट