सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस पर जन शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा एम. सिद्दीकी ने कहा कि कौशल विकास केन्द्र में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की उपस्थिति मुझे आश्चर्यचकित करती है।
आगे कहा कि युवाओं के कौशल को विकसित करने और उन्हें इसके लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है। युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के लिए कौशल से लैस करने के महत्व को मानने, स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया जाता है और महिलाएं छात्राएं आगे बढ़ रही हैं, नौकरी को लेकर, कौशल को लेकर जागरूकता हो रही हैं। कौशल देने का उद्देश्य है कि आप रोजगार के अवसर तलक सकें, स्वरोजगार उन्नत कर सकें। सभी को नौकरी नहीं दी जा सकती। आप सब यहां से अच्छे से पढ़ाई कर, सीख कर सरगुजा का नाम रौशन करें।
विश्वा युवा कौशल दिवस के अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, एवं भाषण द्वारा प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। जन शिक्षण संस्थान के सभी मास्टर ट्रेनर एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।