कवर्धा

बोड़ला साप्ताहिक बाजार में जल भराव की समस्या
18-Jul-2024 2:47 PM
बोड़ला साप्ताहिक बाजार में जल भराव की समस्या

कारोबारियों और ग्राहकों को हो रही है परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 18 जुलाई।
नगर पंचायत  में सप्ताह में दो बार लगने वाले साप्ताहिक बाजार में वनांचल व मैदानी क्षेत्रों के दूर-दूर से ग्रामीण खरीदारी करने पहुंचते हैं। वनांचल क्षेत्र का यह प्रमुख और सबसे पुराना बाजार है। काफी संख्या में व्यापारी और ग्रामीणों की उपस्थिति बाजार में बनी रहती  है।

इन दिनों बारिश के चलते पूरा बाजार अव्यवस्था का शिकार हो रहा है। इस समस्या पर नगर पंचायत के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आलम यह है कि बारिश के चलते मछली पसरा से श्रीराम बर्तन दुकान तक और ठीक उसके बाजू के लाइन में कपड़े दुकान के लाइन में पूरा बाजार पानी व कीचड़ से भर जाता है, जिससे लोगों को इस कीचड़ के बीच खरीदारी करनी पड़ रही है। व्यापारियों को भी कीचड़ों के बीच में दुकान लगाना पड़ रहा है।

बुधवार व रविवार दोनों दिन लगने वाले साप्ताहिक बाजार में यहां घोंघा ,खैरबना ,जैता टोला खारिया ,खड़ादा, बोल्दा, बोल्दा कला, लालपुर,भोंदा, छीर पानी, अकल घरिया, भीरा, बैरख, ढोलबज्जा, चोरभट्टी, पालक, सहित दर्जनों से अधिक गांव के लोग पहुंचते हैं।  इन बारिश के दिनों में भारी अव्यवस्था के कारण बीच बाजार में पहुंचने में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

बारिश के कारण पूरे बाजार में पानी और कीचड़ फैल गया है। खासकर मछली पसरा के पास तो मछली बेचने वाली महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पसरा से लगे मनिहारी दुकान व कपड़ा दुकान के लोगों और व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यही स्थिति रही तो व्यापारियों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है।
कुछ व्यवसाय करने वालों ने बताया कि पानी से निपटने के लिए उनके द्वारा खुद ही मुरुम डलवाया गया है। नगर पंचायत लोगों को लिखित व मौखिक में शिकायत करने के बाद भी इस विषय में कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news