धमतरी

जनकपुर गौशाला धाम में सुंदरकांड पाठ, भक्ति में झूमे भक्त
18-Jul-2024 3:34 PM
जनकपुर गौशाला धाम में सुंदरकांड पाठ, भक्ति में झूमे भक्त

महाप्रभु की धूमधाम से कल दोपहर होगी रथ वापसी

 धमतरी, 18 जुलाई। जनकपुर राष्ट्रीय गौशाला में विराजे महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा की विशेष पूजा-अर्चना अनुष्ठान के साथ महाभोग प्रतिदिन लगाया जा रहा है। दर्शन के लिए श्रद्धालु काफी संख्या में प्रतिदिन उमड़ते हैं।

देवशयनी एकादशी पर बालोद क्षेत्र की श्री शिव कृपा मानस मंडली द्वारा गोधूलि बेला से रात्रि तक  सस्वर सुंदरकांड का पाठ किया गया, जिसमें उपस्थित भक्तजन भक्ति भाव के साथ तन्मयता से झूमते हुए नजर आए।

समापन में महाआरती के साथ महाभोग का प्रसादी वितरण भी किया गया। सुंदरकांड के उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से अपनी उपस्थिति देने वालों में श्याम अग्रवाल, मनसुख अग्रवाल, बिहारीलाल अग्रवाल, रमेश लाट, भरत सोनी, पं. बालकृष्ण शर्मा, महेन्द्र चोपड़ा, किरण कुमार गांधी,  सत्यनारायण राठी, प्रकाश गांधी, सहसचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली, महेंद्र राजपुरिया, राजेंद्र शर्मा पार्षद, हरि कटारिया, लोचन भाई ,मनहर गांधी, तरुण अंबानी, पीयूष राठौड़,दिलीप सोनी, योगेश गांधी बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे।

श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष किरण भाई गांधी ने बताया कि जगन्नाथ मंदिर से अपने ननिहाल जनकपुर श्री राष्ट्रीय गौशाला पहुंचे भगवान की रथ यात्रा वापस 19 जुलाई, शुक्रवार को दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय गौशाला से प्रारम्भ होगी, जो सिहावा चौक होते हुए श्री जगदीश मंदिर पहुंचेगी।

जिसमें ट्रस्ट के सभी सदस्यगण शहर के इस प्रमुख धार्मिक आयोजन रथ यात्रा को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए लगे हुए हैं।

सभी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष किरण गांधी एवं श्री राष्ट्रीय गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और सभी ट्रस्टी सदस्यों द्वारा जनमानस से की गई है।


अन्य पोस्ट