दुर्ग

कुम्हारी, 18 जुलाई। सोमवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चन्द्राकर के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निकाय क्षेत्र अन्तर्गत 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करते हुए मौके पर ही गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग देने हेतु लोगों के बीच जागरूकता फैलाने योजना तैयार की गई। निकाय क्षेत्र के सभी शौचालयों, उद्यानों, व्यावसायिक एवं आवासीस क्षेत्रों तथा स्कूल, कॉलेज, कॉलोनियों एवं मुख्य मार्ग के आस-पास स्वच्छ भारत मिशन के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने, विशेष रूप से आत्मनिर्भर वार्ड बनाने, जीरो वेस्ट इवेंट करवाने, रेड स्पॉट, यलो स्पॉट, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग एवं खरीदी-ब्रिकी पर जुर्माना लगाने हेतु निर्देश दिए गये। उक्त बैठक में निकाय के इंजिनियर, स्वास्थ्य प्रभारी पी.आई.यू. एवं राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।