दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 जुलाई। कैम्प-2 संतोषी पारा में दो परिवारों के बीच छोटी सी बात पर कल जमकर मारपीट हो गई। दरअसल एक परिवार घर के सामने नाली पर जाली लगा रहा था, जबकि दूसरा जाली का विरोध करते हुए पानी बहाए जा रहा था। मारपीट बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचा और एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि संतोषीपारा पुराना शिव मंदिर के पास कैम्प-2 में मितानिन अनिता विश्वकर्मा का परिवार नाली के उपर जाली लगा रहा था, जबकि पड़ोसन रानू विश्वकर्मा जाली लगाने से मना करते हुए कच्चे सीमेंट पर पानी गिराने लगी। ऐसा करने से मना करने पर विवाद हुआ।
रानू का पति दीपक व ससुर दीनानाथ और अनिता का पति बैजनाथ व लडक़ी खुशी भी विवाद में शामिल हुए और गाली गलौज से बात मारपीट तक जा पहुंची। दोनों ही परिवारों में जमकर मारपीट हुई।
सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी को थाना लाया गया। रानू की रिपोर्ट पर खुशी, अनिता, बैजनाथ और अनिता की रिपोर्ट पर रानू, दीनानाथ और दीपक के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।