धमतरी

शाम को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 जुलाई। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 6 टंकियों को भरने वाले राइजिंग पाइप में रुद्री-गंगरेल रोड पर पेट्रोल पंप के पास लीकेज हो गया। जल विभाग की टीम ने 17 जुलाई को लीकेज ढूंढ लिया। जिसके बाद आज सुधार के लिए सुबह निर्धारित समय तक पानी सप्लाई की। फिर लीकेज राइजिंग पाइप की मरम्मत शुरू कराया। अधिकारियों के अनुसार देर-रात तक लीकेज सुधारने मरम्मत काम चलने के कारण शाम को करीब 25 वार्डों में पेयजल सप्लाई ठप होने की संभावना है।
नगर निगम धमतरी के मुताबिक राइजिंग पाइप से इतवारी बाजार के 2 ओवरहेड टंकी, सेंचुरी गार्डन, सोरिद वार्ड, गायत्री मंदिर व कांटा तालाब की ओवरहेड टंकियों को भरा जाता है। इन्हीं टंकियों से ही 25 वार्डों में पेयजल की सप्लाई होती है। बता दें कि साल 2013 में नगर निगम ने 36 करोड़ से 14.7 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया है। इससे शहर के 40 वार्डों की 10 ओवरहेड टंकी जुड़ी हैं। 1.30 लाख आबादी को सुबह-शाम पानी दिया जा रहा है। नए प्लांट बनने से पानी की समस्या दूर होने की संभावना है। यह प्लांट अगले 25 से 30 साल तक बढ़ी आबादी की जरूरतों के हिसाब बनाया जा रहा है। वहीं निगम द्वारा करीब 84 किमी लंबी लाइन शहर के विभिन्न वार्डों और मुख्य सडक़ों पर बिछाने की योजना है। अब तक 60 किमी पाइप बिछाई जा चुका है। बाकी 15 किमी लाइन बिछाने निगम के पास 450 एमएम और 250 एमएम के पाइप ही नहीं हैं।
शाम को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
सब इंजीनियर कामता प्रसाद नागेन्द्र ने बताया कि 17 जुलाई को देर-शाम तक लीकेज ढूंढा गया। लीकेज राइजिंग सप्लाई पाइप में है, इसलिए मरम्मत कराने 18 जुलाई को दिनभर काम चला। सुबह समय पर पानी की सप्लाई हुई। शाम को पेयजल सप्लाई प्रभावित रहने की संभावना है।
3 हजार नल कलेक्शन में नहीं पहुंचता पानी
शहर में 17 हजार भागीरथी नल कनेक्शन में पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन इसमें से 3 हजार से ज्यादा नल कनेक्शन टेल एरिया में होने से वहां तक पानी नहीं पहुंच पाता। अधिकांश स्लम बस्तियों में पानी की समस्या गर्मी के अलावा बारिश के दिनों में रहती है। कई वार्डों में टेप नलों में पर्याप्त पानी नहीं आने से निगम के सार्वजनिक मोटर पंप ही सहारा बना हुआ है। यदि समय रहते पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया, तो आने वाले समय में पानी के लिए शहर में लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ेगी।