रायपुर

सालेम हिन्दी स्कूल में निजात अभियान
18-Jul-2024 6:45 PM
सालेम हिन्दी स्कूल में निजात अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जुलाई। सिविल लाइन पुलिस ने सालेम हिन्दी स्कूल निजात कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि सिविल लाईन थाना प्रभारी रोहित मालेकर,  विशिष्ठ अतिथि बी शैलजा सामाजिक कार्यक्रर्ता, विशिष्ट अतिथि रोशना डेविड पुलिस बालमित्र, वी. बी. एस राजकुमार उपस्थित रहे । नारे एवं स्लोगन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ।  श्री मालेकर  ने नशे से बचने के उपाय बताये ।साथ  ही नशा नहीं करने के लिए शपथ दिलाई तथा बच्चों  को अनुशासन में रहकर, कड़ी मेहनत, लगन व ईमानदारी से शिक्षा प्राप्त करने एवं एक अच्छा जिम्मेदार नागरिक बनने को प्रोत्साहित किया। बी शैलजा साया फाउण्डेशन ने पुलिस को अपना मित्र मानकर निडर होकर आस पास में हो रहे अपराधिक बातों की जानकारी पुलिस को  देने को प्रेरित किया।  पुलिस बाल मित्र  रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने विद्यार्थियो को 112 नंबर व अन्य महत्पूर्ण  हेल्प  लाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को जीवन के महत्पूर्ण जानकारी भी दिये।

 सालेम हिन्दी स्कूल की प् प्राचार्य  एम कुमार ,शिक्षिका वि दास, शिक्षिका  एस चौधरी, समस्त शिक्षक एवं समस्त विद्यार्थी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट