धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,19 जुलाई। नगर निगम धमतरी के 364 कर्मचारियों को 2 महीने का वेतन नहीं मिला है। वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर आयुक्त को पूर्व में आवेदन दिए थे। इसके बाद भी भुगतान नहीं होने पर उन्होंने 18 जुलाई को काली पट्टी लगाकर विरोध किया।
नगर निगम कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शेर खान, दिनेश शर्मा, इशहाक खान, छवि प्रजापति ने कहा कि 40 वार्डों वाले धमतरी नगर निगम में 210 रेगुलर तथा 154 प्लेसमेंट कर्मचारी हैं। इस तरह 364 कर्मचारियों को दो महीने का वेतन नहीं मिला। इस तरह कर्मचारियों को मई और जून महीने के वेतन रूप में 2.60 करोड़ रुपए मानदेय के रूप में भुगतान करना है। अब जुलाई का पहला पखवाड़ा भी बीत गया। ऐसे में कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
धमतरी इकाई अध्यक्ष तरुण गजेंद्र ने कहा कि समय पर वेतन नहीं मिलने से रेगुलर के साथ ही प्लेसमेंट कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार ने चुनाव के समय कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर 100 दिन के भीतर उचित निर्णय लेने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने अब तक वादा पूरा नहीं किया।