रायपुर

सूने मकान में चोरी, मकान का ताला तोड़ते कैमरे में कैद चोर
19-Jul-2024 2:42 PM
सूने मकान में चोरी, मकान का  ताला तोड़ते कैमरे में कैद चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई।
 शहर में चोरियां रूकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कालोनियों के सूने मकान में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। अज्ञात चोर शहर में घुम-घुम कर इन मकानों को अपना टारगेट बना रहे हैं। पहले इलाके में रेकी कर रहे, फिर सूना मकान देख घर से नगदी और जेवर, बाइक चुरा ले जाते है। 

ऐसी ही घटना मुजगहन इलाके में गुलशन वाटिका सेजबहार में हो गई। अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडक़र आलमारी में रखा नगदी 10 हजार रूपए और 30 हजार के सोना चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। 

मूर्तिदेवी राजपूत ने थाना में रिपोट दर्ज कराई कि वह अपने बेटे बहु के साथ गुलशन वाटीका में रहती है। 25 जून को वे घर में ताला लगाकर सहपरिवार अपने गृह गांव हरियाणा चले गये थे। 11 जुलाई को मूर्तिदेवी के बेटे ने अपने मोबाइल पर वाईफाई कैमरे पर देखा तो रात्रि 1.30 बजे उसके घर में कुछ लोग अंदर घुसे हैं। इसकी सूचना मूर्ति देवी ने सिंगरोली मध्यप्रदेश मे रहने वाले दामाद राजीत सिंह को फोन कर घटना की सूचना दी। तब उसका दामाद 12 की रात में 2.30 बजे गुलशन वाटिका वाले घर मे पहुंचा तो देखा कि मेन गेट का ताला टुटा हुआ है घर का सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा था। और अंदर कमरे मे रखे आलमारी के लाकर मे रखा सामान गायब थे। अज्ञात चोर आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखा नगदी 10000 रू कुल 480000 रू को चोरी कर ले गया। इसकी शिकायत मूर्ति देवी ने मुजगाहन थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है। वहीं सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन कर अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही है।

इधर टिकरापारा इलाके में मकान के बाहर से बाइक चोरी हो गई। अज्ञात चोर आंगन में खड़ी बाइक सीजी 04 एल सी का ताला तोडक़र उसे चुरा  ले गया। सीताराम साहू ने इसकी रिपोर्ट टिकरापारा थाना जाकर दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news