दुर्ग

कॉलोनी की समस्या पर आयुक्त से चर्चा
19-Jul-2024 4:15 PM
कॉलोनी की समस्या पर  आयुक्त से चर्चा

दुर्ग, 19 जुलाई।  गुरुवार को जीवीआरए की टीम के साथ-साथ कॉलोनी के जिम्मेवार निवासियों सहित नगर निगम कमिश्नर से कॉलोनी के हैंडओवर सहित मूलभूत समस्याओं और अधूरे विकासात्मक कार्यों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई।

निगम कमिश्नर लोकेश चंद्राकर ने अधूरे विकास कार्यों के संदर्भ बिल्डर को नोटिस देकर कार्यों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य अधिकारी को कल ही विशेष व्यवस्था कर नालियों की सफाई का निर्देश दिया एवं स्ट्रीट लाइट के लिए भी जिम्मेवार अधिकारी को निर्देशित किया। जीवीआरए अध्याक्ष एसके खरे ने आयुक्त को कॉलोनी का विजिट करने हेतु आग्रह किया वे शीघ्र ही कॉलोनी आयेंगे। इसके बाद सभी लोग अतिक्रमण शाखा सहित अभियंता इलेक्ट्रिक नगर निगम से भी संपर्क कर समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए चर्चा की। समिति ने तय किया कि मिले हुए आश्वसन के बाद यदि कार्य पूरे नहीं होते तो कुछ दिन बाद कलेक्टर के पास जाएँगे। नगर निगम में जलकर के संदर्भ में भी चर्चा की गई।

नगर निगम जाने वाली टीम में जीवीआरए अध्यक्ष एस.के.खरे ,पूर्व अध्यक्ष पवन सिंह राजपूत , जीवीआरए उपाध्यक्ष राम सिंह सेंगर, कार्यकारिणी सदस्य सी. दिल्लीवार एवं एल.आर.वर्मा जी साथ रहे।


अन्य पोस्ट