रायपुर

वनवासी विकास समिति के छात्रों का तीरंदाजी के लिए राज्य स्तरीय चयन
19-Jul-2024 4:46 PM
वनवासी विकास समिति के  छात्रों का तीरंदाजी के लिए राज्य स्तरीय चयन

रायपुर, 19 जुलाई।  आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर में  13 से 17 वर्ष आयु के खिलाडिय़ों का बैटरी टेस्ट एवं खेल कौशल प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस ट्रायल में चयनित बालक/बालिकाओं को 3 वर्षीयआवासीय एकेडमी में  प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण  20 बालक एवं  20 बालिकाओं का चयन किया गया है। इनमें से चार प्रतिभागी वनवासी विकास समिति में  प्रशिक्षित युवा है। इनमें खिलेश भद्रे( कोंडागांव) राहुल उसेंडी, मुकेश मंडावी और अविनाश कावडे (नारायणपुर) शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट