रायपुर

पंडरी हाट बाजार, मोवा ओव्हरब्रिज के नीचे 3 कबाडिय़ों को कब्जा हटाने 24 घंटे का समय
19-Jul-2024 4:55 PM
पंडरी हाट बाजार, मोवा ओव्हरब्रिज के नीचे 3 कबाडिय़ों को कब्जा हटाने 24 घंटे का समय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई। 
निगम ने काली माता वार्ड 11 के क्पंडरी हॉट बाजार सब स्टेशन के पीछे शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित कबाड़ी दुकान के संचालक  रवि पाराधी पर स्थल पर 50 हजार रूपये का जुर्माना किया ।इसी प्रकार रानी लक्ष्मी बाई वार्ड 10 के तहत मोवा ओवरब्रिज के नीचे  शासकीय भूमियों पर अवैध कब्जा जमाकर संचालित 2 कबाड़ दुकानों के संचालक  निसार अहमद पर 25000 रूपये और बलराम बर्मन पर 20000 रूपये का जुर्माना किया गया है।  तीनों कबाडिय़ों को  24 घंटे के भीतर अवैध कब्जा स्वत: अपने व्यय से हटा लेने के निर्देश दिये गए हैँ।

वंदना ऑटो से सेंट्रल लाइब्रेरी तक 7 बड़े फर्मों पर 80 हजार का जुर्माना     

निगम मुख्यालय के  उडऩ दस्ते ने यातायात पुलिस की मदद से जीई रोड पर  वंदना बजाज ऑटो से लेकर सेंट्रल लाइब्रेरी तक सडक़ पर  नियम विपरीत पार्क किये जाने पर विभिन्न 7 बड़े फर्मों से कुल 80 हजार रूपये का जुर्माना वसूला। इसमें छत्तीसगढ़ ऑटो डील, ओला शोरूम, गरीब नवाज गैरेज, बाकी अन्या शॉप से 10-10 हजार रूपये, विदेशी मदिरा दुकान, कार श्रृंगार से 20-20 हजार रूपये और लेंसट्रेक शॉप से 5000 रूपये जुर्माना की वसूली अपने निजी वाहन सडक़ पर अवैध कब्जा जमाकर पार्क करने और गंदगी फैलाने पर की गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news