रायपुर

लोनि मंत्री सडक़ों के गढ्ढों को तत्काल पटवाएं, जनता को करोड़ों की आर्थिक व शारीरिक क्षति हो रही
19-Jul-2024 4:55 PM
लोनि मंत्री सडक़ों के गढ्ढों को तत्काल पटवाएं, जनता  को करोड़ों की आर्थिक व शारीरिक क्षति हो रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई।
छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि प्रदेश में नल-जल योजना के तहत खोदे गए गढ्ढों तथा घरों में मीटर लगाने पैसा वसूलने के लिए सडक़ों के बीचोबीच नाली नुमा खोदकर मीटर लगाया गया है। हर एक दो घर के बीच यह नाली नुमा गड्ढा है, इससे आम जनता को करोड़ों रुपए की क्षति तथा शारीरिक क्षति हो रही है। 

आम आदमी पार्टी के कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने लोक निर्माण मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मांग की है कि जिस क्षेत्र में ठेकेदारों द्वारा कोई भी सडक़ संबंधी कार्य कराया जा रहा है, उसी से नलजल योजना के पाइप डालने के लिए नाली नुमा किए गए गढ्ढों को तत्काल पटवाएं, ऐसा न करने से प्रतिदिन लाखों वाहन गड्ढे में कूदकर चलने से चेचिस, इंजन व वाहन की बॉडी खराब हो रही है। वहीं आम जनता को खासकर दुपहिया वाहन में चलने वालों को झटका से कमर व घुटने की तकलीफ हो रही है। 

श्री झा ने बताया है कि आम आदमी पार्टी के कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, महासचिव वदूद आलम, उपाध्यक्ष उत्तम जायसवाल, प्रियंका शुक्ला, देवलाल नरेटी, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा झा, संगठन महासचिव जसवीर सिंह, अनुसूचित जाति विंग प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जांगड़े, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना बिसेन, किसान विंग प्रदेश अध्यक्ष सीत चंद्राकर, संगठन मंत्री तेजेंद्र तोड़ेकर, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष अरुण नायर आदि ने नलजल योजना के अंतर्गत लगाए गए नल कनेक्शन व मीटर में शुल्क लेने पर पूरे प्रदेश में व्यापक विरोध करने का संकल्प पारित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news