बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 जुलाई। शुक्रवार की सुबह शहर में 1 घण्टे की हुई झमाझम बारिश ने शहर की पोल खोल दी है। एक ओर जहां निचले इलाके में बसे घरों में पानी भर गया, वहीं शहर के बीच स्थित कोतवाली थाना में लगे विशालकाय पेड़ भी धराशायी हो गया। इस घटना में कोतवाली थाना में मौजूद जब्त गाडिय़ां भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
शुक्रवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से शहर के केवरामुण्डा, आकाश नगर, पनारा पारा, तेतरकुटी, महादेवघाट, गंगानगर, दलपतसागर, वीर सावरकर वार्ड आदि इलाको में पानी भर गया, लोग सुबह से बाल्टी या अन्य माध्यमो से पानी को बाहर निकालने में जुट गए। कई जगह तो कार भी आधा डूब गया, इसके अलावा कई जगहों में बारिश का पानी ज्यादा भर जाने से स्कूल की छुट्टी भी दे दी गई, साथ ही शासकीय आवास के दीवार भी धराशायी हो गई। कई इलाकों में तो बिजली बिल भी गुल है, जिसके कारण आमजन परेशान रहे।
कोतवाली थाना परिसर में सायबर आफिस के सामने पुलिस द्वारा जब्त गाडिय़ों को खड़ा किया गया था, लेकिन विशालकाय पेड़ के गिरने से गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं पेड़ को काटने का काम भी शुरू कर दिया गया।
तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत
आज सुबह बड़ाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चुन्डीमेटावाडा में एक व्यक्ति के तालाब में डूब जाने पर जिले का बाढ़ बचाव टीम रवाना किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया और लगभग डेढ़ से 2 घंटे बाद सनू पोयम (70 वर्ष) के शव को निकाल पुलिस को सुपुर्द किया गया।