बस्तर
रायपुर भेजने की तैयारी, खराब मौसम के चलते नहीं उड़ पा रहा हेलीकॉप्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 जुलाई। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के मुदवेंडी गांव के जंगलों में नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।
जवानों की हालत को देखते हुए उन्हें एम्बुलेंस से देर रात मेकाज लाया गया, जहाँ से उन्हें रायपुर रेफर करने की बात कही गई, लेकिन खराब मौसम के चलते जवानों को आपातकाल में ही रखा गया है। मौसम साफ होने के बाद उन्हें रायपुर भेजे जाने की बात कही गई है। दोनों जवानों के बाएं पैर में गंभीर चोट आई है।
घायल जवानों किशन हपका और दिनेश वलवा ने बताया कि 3 दिन का नक्सल ऑपरेशन था, जिसमें अलग अलग टीम के 18 सौ से अधिक जवान ऑपरेशन में निकले हुए थे। लगातार बारिश के चलते चलना भी मुश्किल था, हमें जो टारगेट दिया गया था, उसे देखने के बाद वापस आ रहे थे। पीडिय़ा के ओयामपारा में नक्सलियों ने आईईडी लगाया था, जिसके ब्लास्ट होने से वे घायल हो गए।
दोनों घटना अलग-अलग जगह होने के कारण किशन हपका और दिनेश वलवा दोनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, वहां से मेकाज रेफर किया गया।
जवानों ने यह भी बताया कि बारिश के चलते नेटवर्क इतना खराब था कि बीजापुर में हुए ब्लास्ट में 2 जवान के शहीद होने तक की जानकारी उन्हें नहीं मिली, लेकिन जब वे मुख्यालय पहुँचे तो इसकी जानकारी मिली।
फिलहाल दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। घायल जवानों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था, वहां से मेकाज लाया गया,यहां उनका उपचार चल रहा है, वहीं मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पा रहा है, जवानों को मेकाज में ही रखा गया है, मौसम के खुलते ही जवानों को रायपुर रेफर कर दिया जाएगा।