सरगुजा

कलेक्टर और वन मण्डलाधिकारी को ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 19 जुलाई। महात्मा गांधी वार्ड के चोरका कछार रजवार पारा में अवैध प्लाटिंग के लिए आस पास के रहवासियों के खेत की मेड़ में लगा सागौन के पेड़ों को काटने का मामला तूल पकड़ लिया है। क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर और वन मण्डलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
चोरका कछार निवासी लक्ष्मी राजवाड़े ने ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाते बताया कि जमीन का अवैध रूप से प्लाटिंग कर बिक्री किया जा रहा है। इसी क्रम से जमीन के समतलीकरण के दौरान लक्ष्मी राजवाड़े और आसपास की भूमि स्वामियों के खेत के मेड़ में लगे सागौन और इमली के आधा दर्जन पेड़ को काट कर गिरा दिया गया है। मना करने पर राजनीतिक पहुंच का धौंस देकर दबाव बनाया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
इधर, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकल झा ने कहा है कि वार्ड को अवैध प्लाटिंग और बेतरतीब विकास का अड्डा बनने नहीं दिया जाएगा। राजनीतिक दबाव में यदि कार्रवाई न हुई तो युवक कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।