दुर्ग

हड़ताल समाप्त होने के बाद पटवारी कार्यालय में भीड़
20-Jul-2024 4:21 PM
हड़ताल समाप्त होने के बाद पटवारी कार्यालय में भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 जुलाई। हड़ताल समाप्त होने के बाद पटवारी कार्यालय में लोगों की भारी भीड़ रही इनमें आय, जाति व निवासी प्रमाण पत्र बनवाने वालों की संख्या सर्वाधिक रही छात्रवृत्ति की फार्म भरने पटवारी प्रतिवेदन को लेकर परेशान लोगों को परवारियों की हड़ताल समाप्ति से काफी राहत मिली।

यहाँ यह बताना लाजिमी है कि स्कूल कालेज में अध्ययन रत ऐसे विद्यार्थी जो छात्र वृत्ति की पात्रता रखते हैं वे इन दिनों छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं आवेदन के साथ उन्हें आय, जाति एवं निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है, इसके लिए पटवारी प्रतिवेदन की जरूरत रहती मगर उनके हड़ताल में चले जाने से विद्यार्थी एवं पालक परेशान थे।

आज अधिकांश पटवारी कार्यालयों में 90 प्रतिशत लोग आय, जाति एवं निवासी प्रमाण पत्र के लिए पटवारी प्रतिवेदन बाबत पहुंचे थे। क्षेत्र के एक पटवारी ने बताया कि हड़ताल समाप्त होने के बाद पहले कार्यालयीन दिवस में उनके कार्यालय में लगभग आधा सैकड़ा लोग आय, जाति एवं निवासी प्रमाण पत्र बनवाने वाले थे वहीं 2 किसान भी पहुंचे थे यही स्थिति अधिकांश पटवारी कार्यालयों में थी।

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर 32 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले पटवारियों ने 8 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए थे जो कि 18 जुलाई तक चला गुरुवार को हड़ताल स्थगित करने की घोषणा के बाद पुन: पटवारी अपने कार्यालय पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news