सरगुजा

शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी बिहार से बंदी
20-Jul-2024 8:43 PM
शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी बिहार से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,20 जुलाई। शादी का झांसा देकर  रेप करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने औरंगाबाद बिहार से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक 17 जुलाई को महिला थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता की जानपहचान औरंगाबाद बिहार निवासी जाबीर हक़ से पूर्व में हुई थी, जानपहचान होने के बाद आरोपी एवं पीडि़ता के बीच मोबाइल के जरिये बातचीत होने से प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो गया और घटना दिनांक मई 2022 में आरोपी पीडि़ता के रूम में आकर रुका और शादी करने का झांसा देकर रेप किया। घटना दिनांक के पश्चात दिनांक 6 अप्रैल 24 एवं 9 जून 24 को भी आरोपी ने  रेप  किया। मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर महिला थाना मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी कों औरंगाबाद बिहार से घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम जाबीर हक़  कितमा थाना हसपुरा जिला औरंगाबाद बिहार का होना बताया।

 आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।


अन्य पोस्ट