सरगुजा

बाइकें भिड़ीं, एक की मौत, एक गंभीर
20-Jul-2024 8:48 PM
बाइकें भिड़ीं, एक की मौत, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 20 जुलाई। आज दोपहर दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में एक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

शनिवार की दोपहर 3.30 बजे अम्बिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अम्बिकापुर नगर से लगे ग्राम परसा के समीप दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस सडक़ दुर्घटना बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सवार दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।

इस सडक़ हादसे में अंबिकापुर गंगापुर निवासी संजय खत्री उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई और आरा निवासी देव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक कहां जा रहे थे और यह घटना कैसे हुई, पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।


अन्य पोस्ट