सरगुजा

सोलर सिस्टम लगाने ग्रामीणों से लाखों की ठगी, आरोपी बंदी
20-Jul-2024 8:50 PM
सोलर सिस्टम लगाने ग्रामीणों से लाखों की ठगी, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 20 जुलाई। सोलर प्लेट सिस्टम लगवाने के नाम पर 56 ग्रामीणों से लाखो रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को शंकरगढ पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

 वर्ष 2021-2022 में जहरुद्दीन उर्फ जहीर भैरवपुर थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर-रामानुजगंज  के द्वारा ग्राम शिवपुर के सुखदेव सिंह,अजय प्रजापति, प्रेमानंद, बिन्द्र प्रजापति, रामवाई, मंत्री कुमार, प्रेम कुमार, वृक्ष प्रजापति, सतीस कुमार, लीलाबर, प्यारे लाल, घरबरन, राज राम, मनोहर सिंह, बोधराम, विनोद सांडिल्य से सोलर प्लेट सिस्टम लगाने के नाम पर सभी ग्रामीणों से 12000 से 20000 रूपये कुल 11 लाख 20 हजार रूपये ले लिया एवं सोलर प्लेट सिस्टम नहीं लगाया एवं ठगी कर लिया। उपरोक्त संबंध में प्रार्थी सुखदेव एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा वरिष्ठ कार्यालय में शिकायत आवेदन दिया गया था।

 शिकायत आवेदन पत्र जांच में  ग्रामीणों से पूछताछ कर कथन लिया गया। आरोपी जहरूद्दीन ने करीब 56 ग्रामीणों से सौर ऊर्जा प्लेट लगवाने के नाम पर रुपए ग्रामीणों से फोन पे तथा भीम यूपीआई से लिया गया। पैसा का  स्क्रीनशॉट, प्रिंट कॉपी तथा राजपुर यूनियन बैंक अम्बिकापुर से प्राप्त डिटेल अनुसार जहरूद्दीन के द्वारा धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया।

थाना प्रभारी थाना राजपुर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर निर्देशित कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी जहरूद्दीन उर्फ जहीर ग्राम भैरवपुर को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध सदर धारा का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट