दन्तेवाड़ा

हल्दी - अर्जुना की खेती बनेगी लाभ का सौदा
21-Jul-2024 2:15 PM
हल्दी - अर्जुना की खेती बनेगी लाभ का सौदा

दंतेवाड़ा, 21 जुलाई। दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लॉक अंतर्गत ‘‘इंटरक्रापिंग’’ कर मनरेगा के तहत टसर (अर्जुना) के पौधे ग्राम पंचायत जावंगा के 3 हेक्टेयर एफआरए क्लस्टर पर लगाया जा रहा है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार उद्यान विभाग एवं रेशम विभाग के तत्वावधान में कृषकों को व्यवसायिक पौध रोपण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए इन पौधों का चयनित किया गया है।  अर्जुना के पौधे रेशम कीट पालन तथ मसाला खेती हेतु हल्दी स्थानीय जलवायु के अनुरूप उपयुक्त माने गये है। जिन्हें ‘‘इंटरक्रापिंग’’ कर रोपा जाएगा। ‘‘इंटरक्रापिंग’’ एक बहुफसलीय प्रथा है जिसमें एक ही खेत में एक साथ दो या दो से अधिक फसलों की खेती शामिल होती है, जो पॉलिकल्चर का ही एक रूप है। 

इस प्रकार  वन अधिकार  पटटा प्राप्त कृषकों में  श्री बोमड़ा वेक 0.8 हेक्टेयर भूमि में 3 हजार 280, श्री लखमु राम मंडावी 1.4 हेक्टेयर भूमि में 5 हजार 740 तथा लच्छू वेक 0.8 हेक्टेयर भूमि में 3 हजार 280 पौधे लगाये गये है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news